पटना जिला से हुए अपहृत को जमुई पुलिस ने किया सकुशल बरामद,जमुई एसपी के निर्देश पर की गई कार्यवाही।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पटना जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र से एक युवक की अपहरण होने की मामला प्रकाश में आई थी, परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन देकर अपहृत किशन कुमार की अपहरण कर फिरौती मांगने की बात पुलिस को बताई, पटना पुलिस ने जमुई एसपी को अपहृत किशन कुमार के बारे में जानकारी दी, सूचना मिलते ही जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर अपहृत को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के समीप से सकुशल बरामद कर लिया।इस दौरान सात अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।इस छापेमारी टीम में लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार,एसआई विवेक कुमार, एसआई कुणाल कुमार,टेक्निकल सेल व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।