पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी किया गया, इस दौरान सोनपै, बेकार, चौरा समेत कई जगहों पर शराब बंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने दिखाई तत्परता, शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापामारी की। वहीं सोनपे,बुकार,चोरा समेत कई जगहों पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही व छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने समस्त जमुई जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि शराब संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी यदि मिले तो जिला प्रशासन को अवश्य बताएं। इस मौके पर जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई रविंद्र कुमार, निशा कुमारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।