पुलिस अधीक्षक जमुई ने किया गिद्धौर थाना का निरीक्षण, इस दौरान पदाधिकारियों को दिया गया कई आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई ने किया गिद्धौर थाना का निरीक्षण इस दौरान लंबित कांडों व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पदाधिकारियों को दिया गया कई आवश्यक निर्देश।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि दैनिक कांडों की बारिकी से जांच की गई व लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी में तेजी लाने व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर विशेष निर्देश दिया गया।