चंद्रमंडी पुलिस ने किया आम जनता से मुलाकात समाज को आगे बढ़ाने को लेकर किया अहम बैठक।

चकाई से सुनील पांडेय की रिपोर्ट

जमुई (बिहार)पुलिस सप्ताह के अवसर पर चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के कई गांव में एसआई उपेंद्र सिंह के द्वारा अपने दल बल के साथ आम जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर वार्तालाप किया। इस दौरान युवाओं को आगे कैसे बढ़ाया जाए कैसे देश की उन्नति हो इन सब चीजों को लेकर गहराई से बातचीत हुई और आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा।इस संबंध में चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर 20 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाना है

इस पुलिस सप्ताह में हम लोग आम जनता से बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं और गांव गांव में जाकर युवाओं से बातचीत करते हैं कैसे गांव और कस्बे का विकास हो लोग कैसे आपसी भाईचारे के साथ रहें इन सब चीजों की बारीकी से चर्चा किया गया और युवाओं का भरपूर सहयोग मिला।इस मौके पर एसआई उपेंद्र सिंह ,शंकर कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here