प्रथम चरण में सिकंदरा और आठवें चरण में खैरा प्रखंड में डाले जाएंगे वोट।आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) निष्पक्ष चुनाव जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता,जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में पंचायत आम चुनाव 2021 की तैयारी को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया।श्री सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पंचायत आम चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाने की जानकारी देते हुए कहा कि नोडल अधिकारी समेत सभी सम्बंधित अधिकारी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण , निष्पक्ष , पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करें।जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने अधिसूचना की जानकारी देते हुए कहा कि जमुई जिला में कुल आठ चरण में मतदान कराए जाएंगे। उन्होंने प्रथम चरण में 24 सितंबर को सिकंदरा प्रखंड में वोट डाले जाने की जानकारी देते हुए कहा कि आठवें चरण में 24 नवंबर को खैरा प्रखंड के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। श्री सिंह ने इसी कड़ी में आगे कहा कि 29 सितंबर को ई. अलीगंज प्रखंड , 08 अक्टूबर को जमुई और गिद्धौर , 20 अक्टूबर को सोनो , 24 अक्टूबर को लक्ष्मीपुर और बरहट , 03 नवंबर को चकाई तथा 15 नवंबर को झाझा प्रखंड में मतदान की तिथि निर्धारित है। सम्बंधित प्रखंडों के मतदाता नामित तिथि को मतदान करेंगे और अपना पसंदीदा जनप्रतिनिधि चुनेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही सम्बंधित क्षेत्रों में विधि मुताबिक आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाने की बात – बताते हुए कहा कि इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में सजग और सचेत रहने का निर्देश देते हुए कहा कि देय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें और पंचायत चुनाव को विधिपूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएं।