चकाई थाना क्षेत्र के सरोन मोड़ के समीप दो ट्रक आपस में टकराई, लगी भीषण आग एक ड्राइवर की झुलसने की सूचना।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के सरोन मोड़ के समीप दो ट्रक आपस में टकरा गई जिसमें दोनों ट्रक में आग लग गई, आग लगने के दौरान ड्राइवर व खलासी भागने में कामयाब रहा लेकिन बताया जाता है कि एक ट्रक के ड्राइवर गाड़ी से नहीं निकल पाए इस कारण उनकी मौत हो गई।हालांकि पुलिस के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।आपको बता दें कि बीते रात्रि यह घटना घटी ,घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार दल बल के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया काफी मशक्कत के साथ आग बुझाने में कामयाबी मिली।