पुलिस टीम पर हमला करने वाला चार अभियुक्त गिरफ्तार,40 से 50 अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध हुआ मुकदमा दर्ज!
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है जहां गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में एक अपहरण मामले में जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया,इस दौरान पुलिस वाहन को भी तोड़फोड़ कर दिया!इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से एक युवक की अपहरण होने की मामला प्रकाश में आई थी,जिसमें पुलिस के द्वारा गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में पूछताछ के लिए गई थी, पूछताछ करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया व पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया ,जिसमें चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया! इस दौरान 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है! पुलिस के द्वारा हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है,कानून तोड़ने वालों की अब खैर नहीं!