नक्सलियों के साजिश को नाकाम किया SSB के जवान,पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर की गई कड़ी कार्यवाही।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर गुप्त्त सूचना के आधार पर डीसी कमांडेंट SSB हेमंत कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान खैरा के जंगल से लगभग 40 किलो विस्फोटक बरामद। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान घने जंगल से लगभग 40 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। कहीं ना कहीं नक्सलियों के द्वारा बड़ी वारदात को लेकर यह विस्फोटक छुपाई गई थी, पुलिस के द्वारा हर बिंदु पर जांच की जा रही है।