बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) आधुनिक भारत के निर्माता और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस एवं बाल दिवस के अवसर पर एम०आई० टी०कंप्यूटर सेंटर की ओर से समृद्धि विवाह वाटिका शास्त्री कॉलोनी ,जमुई में व्यक्तित्व विकास को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमें भारतीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन ,पटना की तरफ से आए हुए विद्वान लेखक, मोटीवेटर एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर नीरज कुमार ने छात्र छात्राओं को काफी ज्ञानवर्धक एवं उत्साहवर्धक बातें बताई और छात्र -छात्राओं को सफलता के कई टिप्स बताए।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मोहम्मद गयासुद्दीन अंसारी, उदय कुमार यादव राजेश कुमार पांडेय अशोक कुमार यादव , सौरभ कुमार, प्रिया रानी, एवं समाजसेवी रामअनुग्रह सिंह एवं विजय कुमार सिन्हा ने भी अपनी -अपनी बातों से सभी छात्र छात्राओं को काफी उत्साहित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्र- छात्राओं को एमआईटी कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर गौतम कुमार के द्वारा उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here