बेहद प्रचलित हो रही है अंडर सर्किल नाईट क्रिकेट मैच -बिकास
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर मटिया निरंकारी आश्रम के पास यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा रात के दूधिया लाइट में आयोजित अंडर सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने टूर्नामेंट का फीता काट व बल्लेवाजी कर विधिवत उद्घाटन किया।उक्त टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लिया और सभी मैच आज ही रात्रि में खेला गया जिसके उपरांत.फाइनल मैच में मटिया की यांग स्टार टीम एवं बब्बर क्रिकेट क्लब लक्ष्मीपुर के बीच खेला गया ! लक्ष्मीपुर की टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुए पूरे ओवर में 5 विकेट पर 44 रन बनाए जबकि क्रिकेट क्लब
मटिया ने आसानी से 45 रन बनाकर जीत दर्ज कर लिया !देर रात्रि तक 8 टीमो का मैच देखने काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ! फाइनल में जबदस्त खेल दिखाते हुए दोनों टीमो का मैच देख सैंकड़ो ग्रामीणों ने खूब मनोरंजन किया।इस दौरान भाजपा नेता विकास सिंह ने उपस्थित युवाओ और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह खेल आज वेहद लोकप्रिय होता जा रहा है, लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रो में अंडर सर्किल टूर्नामेंट युवाओ द्वारा कराया जा रहा है जिसका सीधा मतलब है बहुत ही कम समय मे क्रिकेट का मनोरंजन ग्रामीणों को मिलता है !एक रात में 8 -8 टीमो को खेलाया जाता है और उसी दूधिया रोशनी में फाइनल मैच कराकर पुरुष्कार वितरण करना वेहद ही ग्रामीणों के लिए रोमांचक होता है !इसके साथ ही श्री सिंह ने कहा कि अगर आप सब युवा क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना चाहते है फिर आपको ड्यूज़ बॉल से खेलना होगा और बिहार क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से अपना हुनर दिखाना है ! इस मैच के उद्घाटन में भाजपा महादलित मोर्चा के जिला संयोजक साजन कुमार दास, प्रवीण कुमार, गोपाल प्रसाद वर्णवाल, संजय यादव , रामचंद्र दास, दीपक कुमार, सुमन कुमार , प्रेम कुमार, राकेश कुमार बौद्ध , सोनू कुमार, सिंटू कुमार, विकाश रंजन , विराज मनीष, आनंद कुमार, बिशाल कुमार, रुपेश कुमार, दिलीप कुमार, सुबोध कुमार, सुनील गवास्कर सहित अन्य व्यक्ति इस टूर्नामेंट में शामिल थे !