11 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार,सदर SDPO डॉ राकेश कुमार ने दी जानकारी।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस को मिली प्राप्त सूचना के आधार पर जमुई थाना क्षेत्र के महाराजगंज चौक के समीप एक चुडा घुग्नी दुकान से 11 बोतल विदेशी शराब को किया गया जब्त,इस दौरान एक शराब कारोबारी को भी किया गया गिरफ्तार।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार व ALTF2 प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सयुंक्त छापामारी किया गया,इस छापेमारी में महाराजगंज चौक के समीप से 11 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कार्रवाई को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोरेलाल साव ग्राम पुरानी बाजार के रूप में की गई,पुलिस के द्वारा हर बिंदु पर जांच की जा रही है।