किसी बड़ी घटना की अंजाम देने को लेकर एकत्रित हुए दो व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) बरहट थाना क्षेत्र के लकरा शिव मंदिर के समीप से दो व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लकरा शिव मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति किसी अपराधिक घटना के अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं,सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गई पुलिस को देखते ही दोनों व्यक्ति भागने लगा जिसे गठित टीम के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया,तलाशी के क्रम में नंदकिशोर दास के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व संजय दास के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।इस छापेमारी टीम में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, गिद्धौर थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह,लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा मौजूद थे, पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।