अवैध खनन ओवरलोड के विरुद्ध जिला प्रशासन ने चलाया सर्च अभियान,लगभग 25 ट्रक को किया जप्त,इस दौरान 75 लाख रू जुर्माना के रूप में किया गया वसूली।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) अवैध खनन व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध जिला प्रशासन का चला डंडा, जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाया गया सर्च अभियान,इस दौरान सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत मंधाता गांव के समीप अवैध ओवरलोड लगभग 25 ट्रक को किया जप्त। इस दौरान जुर्माना के रूप में लगभग 75 लाख कि वसूली की गई। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं, उन्होंने कहा कि संचालक को सक्त निर्देश दिया गया कि यदि ओवरलोड बालू निकालने का प्रयास करेंगे तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में ओवरलोड बालू माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 25 ट्रक को जप्त किया गया।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार,झाझा एसडीपीओ रवि शंकर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर झाझा नीरज कुमार, एसआई विजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here