बालू कारोबारीयों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में गरसंडा घाट से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जमुई पुलिस ने किया जब्त,इस दौरान दो बालू कारोबारी को भी किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ डॉ.राकेश कुमार के नेतृत्व में जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दिखाई तत्परता,अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त।इस दौरान दो बालू कारोबारियों को भी किया गिरफ्तार।
इस संबंध में जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मंझवे घाट, नवीनगर घाट ,दौलतपुर घाट ,लगवा मोड़ समेत कई जगहों पर बालू कारोबारियों के विरुद्ध धापामारी की गई थी जिसमें दर्जनों ट्रैक्टर जब्त किया गया था।इस कड़ी में गरसंडा घाट से भी अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया,इस दौरान दो बालू कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के द्वारा हर बिंदु पर जांच की जा रही है,कानून को अपने हाथ में लेने वालों की अब खैर नहीं।