आजाद नगर में हुई एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में जमुई पुलिस के दविश को लेकर मुख्य अभियुक्त मो0 मेहरूज ने किया आत्मसमर्पण।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) जमुई थाना कांड संख्या 434/22 मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त मो0 मेहरूज ने पुलिस दबिश को लेकर मुंबई से आकर जमुई न्यायालय ने किया आत्मसमर्पण। इस संबंध में जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि आजाद नगर में एक युवक के साथ हुई मारपीट मामले में गंभीर रूप से घायल हो गया ,जिसका पटना अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर मेरे द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी, पुलिस दबिश को लेकर नामजद अभियुक्त मों मेहरूज ने मुम्बई से आकर जमुई न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।