थाना की कमान संभालते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने लिया एक्शन,अवैध बालू लदे 15 ट्रैक्टर को किया जप्त।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने दिखाई तत्परता,अवैध बालू लदे 15 ट्रैक्टर को किया जब्त।इस दौरान एक बालू कारोबारी व दो वाहन चालक को किया गिरफ्तार।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को प्राप्त सूचना मिली कि जमुई थाना क्षेत्र के चौरा घाट के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर निकलने वाला है,सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बालू माफिया के विरुद्ध छापामारी की गई, छापामारी के दौरान चौरा घाट के समीप से लगभग 15 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।इस दौरान एक बालू कारोबारी व दो वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया,पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है