दधीचि देहदान समिति जमुई के शिष्टमंडल ने किया SSB कमांडेंट से मुलाकात।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार)दधीचि देहदान समिति के जिला संयोजक प्रदीप कुमार केशरी ने SSB कमांडेट मनीष कुमार को सौल एवं गुलदस्ता देकर किया शिष्टाचार मुलाकात।जिसमें दधीचि देहदान समिति जमुई के जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी ने अंगदान नेत्रदान संकल्प पत्र भरने के लिए एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार को प्रेरित किया। जिसमें एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार ने आश्वासन दिया कि मैं पत्नी समेत अंगदान नेत्रदान का संकल्प पत्र भरूंगा।उन्होने कहा कि मैं अन्य लोगों से भी संकल्प पत्र भरवाने का कोशिश करूंगा। इस मौके पर हर घर तिरंगा लगाने का चर्चा किए। जिसमें दधिचि देहदान समिति जमुई ने हर घर तिरंगा योजना में एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार को भरपूर सहयोग करने की आश्वासन दिया। इस मौके पर दधिचि देह दान समिति जमुई के संरक्षक शिवदानी वर्णवाल, जिला सचिव श्रीकांत बाबू ,कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता एवं उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटू उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here