नक्सलियों की मांद में पहुंचे जमुई SP शौर्य सुमन,पिंटू राणा, करुणा, मतलू तुरी एवं अन्य माओवादी की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली।सुचना मिलते ही पुलिस ने चलाया सर्च अभियान।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी माओवादी संगठन के मुख्य नक्सल सरगना पिंटू राणा, करुणा, मतलू तुरी एवं अन्य माओवादी की मौजूद होने की सूचना जमुई पुलिस को मिली, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान नक्सलियों के मांद में पहुंचें जमुई SP शौर्य सुमन ओर नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया।इस संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गिद्धेश्वर जंगल में माओवादी संगठन के मुख्य सरगना पिंटू राणा, करुणा, मतलब तुरी की मौजूद होने की सूचना है, सूचना मिलते ही एक टीम गठन कर नक्सलियों के विरूद्ध सर्च अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा कि गिरिडीह देवघर एवं बिहार के लखीसराय, मुंगेर ,नवादा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र जमुई जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है वहां भी सुरक्षाबलों व पुलिस के आपसी समन्वय से नक्सल ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। नक्सल गतिविधियों में शामिल पुरुष व महिलाओं से अपील है कि आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़े व समाज के विकास व अपने परिवार के उज्जवल भविष्य पर ध्यान दें,बिहार सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर अभियान SP ओंकार नाथ सिंह ,खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here