पूर्व DGP गुप्तेश्वर पाण्डेय पहुँचे जमुई इस पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के पैत्रिक गांव पकरी पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन की सुचना मिलते ही उनके पैत्रिक गांव पकरी पहुचें पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय,इस दौरान परिजनों से की मुलाकात।इस संबंध में पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार के कर्मठ नेता थे पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह इन्होने जमुई को एक नई पहचान दिलाने का काम किया।
उन्होने कहा कि दिंगवत नरेंद्र सिंह से मेरा लगभग 20 वर्षों की मित्रता थी,जब भी बुलाते थे वे मिलने चले आते थे। उन्होंने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के परिवार से दोस्ताना रिश्ता था।जैसे ही इनके निधन की खबर मुझे मिली मैं तत्परता दिखाते हुए उनके पैतृक गांव पकरी पहुंच कर उनके पुत्र पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह, मंत्री सुमित कुमार ,समाजसेवी अमित कुमार व उनकी धर्मपत्नी से मुलाकात की और इस दुख की घड़ी में ढाढंस बनाए रखने की संतावना दी।