मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार पहुंचे जमुई,इस मौके पर गरही थाना का किया उद्घाटन।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी व जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह,जमुई एसपी शौर्य सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह,पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह,विधायक प्रफुल्ल मांझी समेत कई पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर गरही थाना का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस संबंध में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार ने बताया कि जमुई जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है सुरक्षा की दृष्टिकोण से गरही थाना का उद्घाटन किया गया।उन्होंने कहा कि गरही थाना में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी साथ ही आम लोगों की सुरक्षा के लिए जमुई पुलिस तत्पर रहेगी।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ,मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह, लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान,विजय कुमार ,प्रीतम कुमार,गरही थाना अध्यक्ष संजीत कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here