रजिस्ट्री शटल से बिचौलियों पर कसी जाएगी नकेल ,जिलाधिकारी अवनीश कुमार।डीएम ने वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) जिलाधिकारी सह जिला निबंधक अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय के समीप से जमीन का निबंधन कराने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री शटल को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जमुई और चकाई निबंधन कार्यालय में निबंधन कराने आने वाले लोगों को निबंधन कार्यालय तक लाने का काम करने के साथ – साथ उनका निबंधन होने के बाद उन्हें वापस उनके घर तक छोड़ने का काम करेगी। सरकार ने इस कार्य योजना को तैयार किया है। फिलहाल 02 वाहनों को इस कार्य के लिए सुरक्षित किया गया है।
एक शटल जहां जमुई निबंधन कार्यालय को सेवा देगी वहीं दूसरा वाहन चकाई कार्यालय के लिए सेवा देगी।इस संबंध में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल की मंशा यह है कि जो लोग अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने निबंधन कार्यालय आते हैं, उन्हें सकुशल निबंधन कार्यालय तक लाया जाए। उन्होंने इसके मकसद का खुलासा करते हुए कहा कि तथाकथित बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।इस कार्यक्रम में डीआरडीए के निदेशक सह प्रभारी अवर निबंधक स्वतंत्र कुमार सुमन,जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक, समेत कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।