लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से एक नामजद अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार, सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने दी जानकारी।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 381/21 मामले के प्राथमिकी अभियुक्त लालदेव यादव उर्फ लालू किसी बड़ी घटना के अंजाम देने की नियत से पिस्टल के साथ अपने गांव जमुनिया तरी में घूम रहा है सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई,इस दौरान नामजद अभियुक्त लालदेव यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त लालदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया,इसके विरूद्ध लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 381/21 दर्ज है पुलिस के द्वारा हर बिंदु पर वारीकी से जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।