व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार जमुई एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने की कार्यवाही।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) जमुई थाना में लाल रूपक कुमार सिंह ने मोबाइल पर रंगदारी मांगने के संबंध में एक आवेदन दिया,आवेदन के आलोक में जमुई थाना कांड संख्या 186/22 मामला दर्ज किया गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी किया गया इस छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार, SI श्यामल किशोर साह और सशस्त्र बल के द्वारा कार्रवाई करते हुए सुशील तांती को एक लोडेड देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके निशानदेही पर सुनील पंडित, सुमित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ शोर्य सुमन ने बताया कि जमुई थाना इलाके में रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आई थी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले गिरोह के विरुद्ध छापामारी चलाया गया जिसमें सुशील तांती, सुनील पंडित एवं सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।इस छापेमारी टीम के सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा,पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।