जमुई पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि दो देसी हथियार के साथ एक लुटेरा गिरफ्तार!
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर सदर डीएसपी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में जमुई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने दिखाई तत्परता,जमुई थाना क्षेत्र के मनीअड्डा रोड में लूटपाट करने वाला अभियुक्त को हथियार के साथ किया गिरफ्तार!इस संबंध में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मनीअड्डा – लखीसराय मुख्य मार्ग पर अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना की अंजाम दिया गया है,
सुचना मिलते ही पुलिस के द्वारा एक टीम की गठन की गई, गठन टीम के द्वारा छापामारी करते हुए 06 घंटे के अंदर लूटपाट करने वाला अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ व लुटा हुआ रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया!गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस व लूटा हुआ रुपया भी बरामद किया गया! पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है!