ममता गिरी ने संभाली महिला थाना की कमान,वहीं मधुमालती आजाद का तबादला खैरा थाना में किया गया !
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) 32 प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को प्रशिक्षण अवधि समाप्ति के बाद जिले के विभिन्न थाने में पदस्थापित कराया गया!वहीं ममता गिरी को महिला थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया! इस दौरान जमुई थाना में पदस्थापित निर्मला देवी को महिला थाना में योगदान देने का निर्देश दिया गया, वहीं मधुमालती आजाद को खैरा थाना में नव पदस्थापित किया गया!इस दौरान पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि, अवर निरीक्षकों की प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत संबंधित थाना में पदस्थापित किया गया, वहीं ममता गिरी को महिला थाना की नया थाना अध्यक्ष बनाया गया!इस दौरान उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी नव पदस्थापित अवर निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया !