मवेशी तस्करों के विरुद्ध पुलिस का चला डंडा, ट्रक में लदे मवेशी को पुलिस ने किया बरामद।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही में जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,चंद्रदीप थाना क्षेत्र के परसामा पेट्रोल पंप के पास एक 12 चक्का ट्रक पर लदा हुआ 27 जीवित मवेशी जिसमें कुल 21 गाय एवं 6 बैल एवं पांच मवेशी मृत अवस्था में बरामद किया गया,इस दौरान वाहन चालक मो0 मोइन को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।अंधेरे का फायदा उठाकर उपचालक भागने में सफल रहा। चंद्रदीप थाना कांड संख्या 212/23 दर्ज किया गया, पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।