अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीपीओ जमुई ने किया बैठक, इस दौरान पदाधिकारियों को दिया गया कई आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई इस बैठक का मुख्य उद्देश अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर किया गया।इस बैठक में मलयपुर,लक्ष्मीपुर,गिद्धौर, व बरहट के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण व व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर अनुसंधानकर्ता को सख्त निर्देश दिया गया कि लंबित कांडों को ससमय पूरा करने व अनुसंधान में तेजी लाने का प्रयास करें।
इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार, गिद्धौर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।