लक्ष्मीपुर प्रखंड के सभी नदी एवं तालाबों में सूर्य उपासना कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
लक्ष्मीपुर से रतन पाण्डेय की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर :- सूर्योपासना हिंदू का महान पर्व छठ पर्व को लेकर गुरुवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत सभी छठ घाटों पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान नहर नदी पोखर तालाब पर सुबह 3:00 बजे से ही ढोल गाजे बाजे के साथ नदी व तालाबों पर श्रद्धालुओं ने माथे पर दौरा लेकर छठ घाट पर पहुंचे और सूर्य उपासना के लिए छठ वर्ती पानी में खड़ी होकर उगते हुए सूर्य को नमन किया एवं डाला लेकर अर्घ्य दिया गया। छठ भर्ती व श्रद्धालु अपनी मनोकामना एवं काया कंचन के लिए यह पर्व करते हैं। छठ भगवान भास्कर का यह पर्व बहुत ही कठिन पर्व माना जाता है।