लोक जनशक्ति पार्टी(पारस गुट)के प्रधान सचिव केशव कुमार एवं वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम पहुंचे जमुई इस दौरान लेबर सेल के जिला अध्यक्ष बच्चु तांती के निजी भवन में संगठन विस्तार को लेकर किया बैठक।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) लेबर सेल के जिला अध्यक्ष बच्चु तांती की अध्यक्षता में संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, इस बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रधान सचिव केशव कुमार एवं वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम मौजूद थे।
इस मौके पर बच्चु तांती ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के संगठन विस्तार को लेकर व इस पार्टी को आगे बढ़ाने को लेकर मैं तत्पर हूं। संगठन विस्तार करना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी।इस मौके पर प्रदेश महासचिव रामआशीष सिंह, लेबर सेल के जिला अध्यक्ष बच्चू तांती समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।