लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा नेता कुंवर माधव सिंह ने पूर्व कृषि मंत्री दिगंवत नरेंद्र सिंह के पैतृक गांव पकरी पहुंचकर उनके तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया!

ब्यूरो बिकास पांडेय

जमुई (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान व युवा नेता कुंवर माधव सिंह ने पूर्व कृषि मंत्री दिगंवत नरेंद्र सिंह के पैतृक गांव पकरी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया!इस दौरान जमुई सासंद चिराग पासवान व युवा नेता कुंवर माधव सिंह के द्वारा पूर्व विधायक अजय प्रताप व मंत्री सुमित कुमार सिंह से मुलाकात कर संतावना दी!इस दौरान उन्होंने कहा कि जेपी सेनानी पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को कभी भुलाया नहीं जा सकता जमुई को नहीं पहचान दिलाने व गरीब गुरबा के लिए हमेशा संघर्ष करने वाला नेता थे,

उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह के बताए गए मार्ग पर चलने से ही जिले व बिहार का विकास संभव है!इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान व युवा नेता कुॅवर माधव सिंह, रविशंकर पासवान, सुभाष पासवान ,जीवन सिंह, संजय पासवान समेत कई लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here