लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पटना स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की एवं गरीब निस्सहाय लोगों के बीच भोजन व कपड़े का वितरण किया।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
पटना (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर महावीर मंदिर पटना में टेका माथा। इस मौके पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का मुख्य उद्देश्य गरीबों के उत्थान के लिए था ,है ,और रहेगा।इस मौके पर लोजपा नेता हुल्लास पांडेय ,चंदन सिंह, संजय कुमार पासवान समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।