विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर SSB 16 वीं बटालियन के कमांडेंट मनीष कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को SSB 16 वीं बटालियन के कमांडेंट मनीष कुमार,सहायक कमांडेंट विमल भट्ट के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रजला गांव के समीप आम, जामुन,पपीता,अमरूद,बरगद, पीपल इत्यादि विभिन्न प्रकार के सैकड़ों फलदार पौधे लगाए गए।इस मौके पर उपस्थित सशस्त्र सीमा बल के जवान व अन्य गणमान्य ग्रामीणों ने इस विशेष दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान सहायक कमांडेंट विमल भट्ट ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here