व्यापारी के साथ लूटपाट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, लुटा हुआ दो मोबाइल भी बरामद,जमुई SP शौर्य सुमन के निर्देश पर की गई कार्रवाई।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) सिकंदरा थाना कांड संख्या 204/21 लूटपाट मामले में फरार चल रहे अभियुक्त विश्वजीत कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटा हुआ दो मोबाइल बरामद।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर तकनीकी शाखा की टीम एवं सिकंदरा थाना की टीम के द्वारा संयुक्त छापेमारी करते हुए घटना में प्रयोग किए गए ब्लैक कलर के पल्सर व लूटा हुआ दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया गया।इस दौरान एक अभियुक्त विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।एवं अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।