पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर सिमुलतला थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दिखाई तत्परता,वाहन चेकिंग अभियान लगाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया जब्त।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) शराब कारोबारीयों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में सिमुलतला थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया जप्त। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी
इसी दौरान एक चार पहिया वाहन पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे सिमुलतला थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया पुलिस को देख कर वाहन चालक फरार हो गए पुलिस के द्वारा उक्त वाहन की तलाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया ,पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।