समाज सुधार अभियान को लेकर सीएम नीतीश कुमार पहुंचे जमुई,इस दौरान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) समाज सुधार अभियान को लेकर सीएम नीतीश कुमार पहुंचे जमुई, इस दौरान जिला प्रशासन एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया भव्य स्वागत।इस अवसर पर शराबबंदी, बाल विवाह,व दहेज प्रथा को लेकर जीविका दीदी से संवाद किया एवं समाज को आगे बढ़ाने को लेकर सभी पदाधिकारी एवं अधिकारियों से बात किए।इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीना सबसे बुरी आदत है शराब पीने वालों के घर का विनाश हो जाता है इसलिए शराब ना पिए और शराबबंदी को एकजुटता के साथ बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि आदर्श विवाह करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां को समाज से दूर हटाए और बिना दहेज लिए शादी समारोह करें।इस मौके पर बिहार के डीजीपी, मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार ,जमुई लखीसराय शेखपुरा मुंगेर जिले के पुलिस अधीक्षक सभी जिला पदाधिकारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।