जमुई जिला विधिज्ञ संघ चुनाव की मतगणना हुआ संपन्न,शर्मा चंद्रशेखर उपाध्याय ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर युवा अधिवक्ताओं का हौसला बढ़ाया वहीं युवा अधिवक्ता अमित कुमार ने सचिव पद पर जीत का परचम लहराया।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) जमुई जिला विधिज्ञ संघ कि मतगणना का कार्य हुआ संपन्न, इस दौरान विद्वान अधिवक्ता शर्मा चंद्रशेखर उपाध्याय ने अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया वहीं युवाओं के चहेते युवा अधिवक्ता अमित कुमार ने सचिव पद पर जीत हासिल कर संभाली कमान। इस दौरान विद्वान अधिवक्ता अमित कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अधिवक्ताओं के हित के लिए जो भी कार्य होगा उसे मैं ईमानदारी पूर्वक करूंगा। उन्होंने कहा कि जिला विधिक संघ के सभी सदस्य व विद्वान अधिवक्ता हमारे परिवार हैं
हम लोगों को एकजुटता के साथ एसोसिएशन व अन्य कार्यों में विकास का कार्य करना है और युवा अधिवक्ता को आगे बढ़ाने में हमारी प्रथम व अहम भूमिका रहेगी। इस दौरान शर्मा चंद्रशेखर उपाध्याय ने कहा कि जैसे विद्वान अधिवक्ता ने मुझ पर विश्वास जताया और अध्यक्ष के पद पर बैठाने का कार्य किया है हम उनके अधूरे सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र पांडे, मुरलीधर पांडे, मिहिर सिंह ,नरेश सिंह, रवि शंकर पांडे, पवन कुमार शिव शंकर सिंह ,रमन पांडे,समेत कई वरीय अधिवक्ता मौजूद थे।