श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में संस्थान के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया,
साथ ही उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित भी किया। उन्होंने मौके पर जमुई जिला की तेजी से तरक्की की चर्चा की और सरकारी योजनाओं को परिभाषित किया।डीएम ने समाहरणालय,अंबेडकर स्थल,शहीद दुखहरण स्मारक में भी ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।उन्होंने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामना दी।