संतोष कुमार साव की लापता होने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे जमुई SP शौर्य सुमन, मामले की जांच में जुटी पुलिस।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) सोनो थाना क्षेत्र के जोकटिया ग्राम निवासी संतोष कुमार साव के पिता प्रमोद कुमार साव ने लिखित आवेदन देकर बताया कि मैं और मेरा पुत्र किराना दुकान चलाते है रकतरोनियां गांव नया टोली में प्रत्येक दिन की तरह दुकान संचालन करने आया जाया करते थे लेकिन 06/02 23 की रात से मेरा पुत्र लापता है काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चला।घटना की सूचना मिलते ही जमुई एसपी शौर्य सुमन घटनास्थल पर पहुंचे व सोनो थानाध्यक्ष व पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि लापता युवक की खोजबीन में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही लापता युवक को जमुई पुलिस ढूंढ निकालेंगी।