समस्त जमुई जिले वासियों को सैनिक पब्लिक स्कूल की ओर से दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
जमुई (बिहार) सैनिक पब्लिक स्कूल की ओर से समस्त जमुई जिले वासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई वहीं स्कूल की व्यवस्थापक जयप्रकाश सिंह ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि दुर्गा पूजा के इस पावन पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और एकजुट का परिचय दें।उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी भी तरह का अपवाह फैलाने से बचे और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन को सूचना दें,धन्यवाद।