समाजसेवी विकास ने छठ व्रतियों के बीच किया प्रसाद वितरण।
जमुई (बिहार) महापर्व छठ के मौके पर जमुई सदर के वार्ड 16 एवं 17 में बिठलपुर और झखुआ के छठ व्रतियों के बीच समाजसेवी विकास कुमार यादव के द्वारा दूध व पूजन सामग्री का वितरण किया गया। भगवान भास्कर के 4 दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से शुरू हो गई है।बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में छठ व्रतियों ने छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. जिसमें विकास ने सभी को ईख देकर छठ मईया का आशीर्वाद लिया।
बता दें की पिछले कई वर्षों से विकास हर साल छठ के मौके पर अपनी ओर से प्रसाद वितरित करते आये हैं जिसमें वो पूर्व सूचना देकर और निजी तौर पर सम्पर्क कर सभी छठ व्रतियों से प्रसाद लेने का आग्रह करते हैं और सभी से प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद ग्रहण करते हैं।ज्ञात हो कि कई मौके पर विकास ने कम्बल, कॉपी-कलम,राशन और अन्य कपड़े वितरित कर ग़रीबों को निःस्वार्थ मदद करते हैं।मौके पर सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए आपसी सौहार्द बनाये रखने की कामना की और छठी मैया से सभी के स्वस्थ मंगलकामना की।