सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल मामले को लेकर झाझा थाना अध्यक्ष ने किया खंडन।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) झाझा थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को घटनास्थल से जप्त कर लिया था,इस दौरान मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मामले का खंडन करते हुए झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई,सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा उक्त ट्रक को घटनास्थल के पास से ही जप्त कर लिया गया था।बताया जाता है कि ट्रक सरसों का खेप पहुंचा कर वापस लौट रहा था जिसमें सरसों का दाना ट्रक में पाया गया ।उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाया जा रहा है की अवैध अवैध बालू खनन माफिया के ट्रक के द्वारा ही घटना कार्य की गई है इस घटना का जमुई पुलिस के द्वारा खंडन किया जाता है और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर भी रखी जा रही है।इस दौरान उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया पुलिस के द्वारा अनुसंधान की जा रही है और जल्द ही उक्त चालक और उपचालक को भी पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेजने का कार्य करेगी।