अधिवक्ता अमित ने बांटा छठ सामग्री सामान।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) स्थानीय लक्ष्मी नरसिंह मंदिर पुरानी बाजार जमुई के बैनर तले शनिवार को छठ व्रत करने वाले महिला व पुरुष के बीच सूप घी नारियल साड़ी धोती एवं कई प्रकार के फल तथा पूजन सामग्री का वितरण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार व उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर एवं अधिवक्ता अमित कुमार के द्वारा वितरण किया गया।इस मौके पर लगभग 301 व्रतियो को सामग्री प्रदान किया गया।
इस दौरान एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि इस महान पर्व को मानने वालों को इस महंगाई में सहयोग करना एक पुण्य कार्य है ऐसे कार्य से उन्हें काफी मदद मिलती है समाज के लोगो को ऐसा पुनीत कार्य करनी चाहिए।उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने कहा कि छठ व्रत करने वालों से समाज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी इच्छा शक्ति का विकास करते हुए शराब सेवन से दूर होने का संकल्प लेना चाहिए।इस मौके पर अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष श्रद्धालू के बीच पूजन साम्रगी का वितरण कर रहे हैं, वितरण में सहयोग करने वाले चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही।
इस कार्य में राजीव केशरी,अधिवक्ता राजीव कुमार, अधिवक्ता दिवाकर सोनी ,अधिवक्ता रौशन शर्मा, अमन केशरी,रवि कुमार, सूरज कुमार, सतीश गुप्ता, अनुराग भगत, लाल जी केशरी, राजीव सिंह ,बबन गुप्ता, पप्पू साव समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।