स्वच्छ भारत मिशन को लेकर अलीगंज पंचायत में किया गया स्वच्छता अभियान का आयोजन।

ब्यूरो बिकास पांडेय

जमुई (बिहार) स्वच्छता अभियान को लेकर जिले के अलीगंज पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया, इस दौरान अलीगंज पंचायत के मुखिया वाइपी सुमन,वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पांडेय व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।अधिवक्ता संजय पांडेय ने जोर देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर हम लोग यह कार्यक्रम कर रहे हैं और कैसे अपने पंचायत को अपने जिले को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखें इसी कड़ी को लेकर आज हम लोगों ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया है और लोगों को जागृत किया कि स्वच्छता से ही स्वस्थ रह सकते हैं जहां स्वच्छता है वही शुद्ध वातावरण व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाती है।

इस मौके पर पंचायत के मुखिया वाइपी सुमन ने कहा कि स्वच्छ अभियान का मुख्य उद्देश्य है आम लोगों को जागरूक करना और कैसे लोग स्वस्थ और स्वच्छ रहे इसके बारे में जानकारी देना, इस कार्यक्रम में मुखिया श्री सुमन, अधिवक्ता संजय पांडेय,उप मुखिया गोपाल सिंह के अलावे दर्जनों व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here