10 वर्षों से फरार चल रहे सेक्शन कमांडर हार्डकोर नक्सली सपन मांझी गिरफ्तार।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही सर्च अभियान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की खिरिया जंगल के समीप कुछ नक्सली लेवी वसूलने आ रहे हैं पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस दौरान नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाकर 10 वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली सपन मांझी उर्फ सपन संथाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली लेवी वसूलने के लिए खिरिया जंगल आ रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित की गई जिसमें बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, 215 बटालियन सीआरपीएफ, एसएसबी व तकनीकी सेल के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली सपन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिले के विभिन्न थाने में इसके विरुद्ध लगभग एक दर्जन मुकदमा दर्ज है पुलिस के द्वारा पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।