लूटपाट की योजना बना रहे चार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार हथियार बरामद।

ब्यूरो बिकास पांडेय


जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त वामां यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार,इस दौरान लूट की योजना बना रहे अन्य तीन व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जमुई नवादा मुख्य मार्ग पर लूटपाट करने की योजना असमाजिक तत्वों की ओर से बनाई जा रही है,

सुचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गई,इस छापेमारी में चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, इस दौरान दो हथियार भी बरामद किया गया। पूछताछ करने पर एक हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त वामा यादव के रूप में पहचान की गई।पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाई की जा रही है। इस छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार, चंद्रदीप थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here