48 घंटे के अंदर जमुई पुलिस ने रंगदारी मामले का किया उद्घाटन, रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर एसडीपीओ सदर डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की खोजबीन की गई, इस दौरान जमुई थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सौरव साह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से रंगदारी मांगने वाला मोबाइल व सीम बरामद किया गया।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र मे रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें जमुई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के अंदर रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।