जमुई सांसद चिराग पासवान का मेहनत लाया रंग ,अब जमुई की जनता FM के माध्यम से सुन सकेंगे संगीत।

ब्यूरो विकास पांडेय

जमुई(बिहार) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशभर में 91 FM रेडियो रिले सेंटर का विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया। वहीं जमुई की जनता का बहुत दिनो से मांग था कि जमुई ऐसे शहर मे बडे शहरो की तरह FM रेडियो चैनल का रिले सेंटर हो ताकि यहां के लोग भी गीत संगीत समाचार का आनंद ले सके। जमुई की जनता का बहुप्रतीक्षित मांग को जमुई सांसद चिराग पासवान के अथक प्रयास से पूरा कर लिया गया है। ये सौगात जमुई लोकसभा अन्तर्गत जमुई, सिकंदरा और शेखपुरा को मिला।

इस अवसर पर लोजपा रामविलास के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक पर आतिशबाजी एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया।इस अथक प्रयास के लिए जमुई सांसद चिराग पासवान को जमुई लोकसभा की जनता ने साधुवाद दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जीवन सिंह, लोजपा रामविलास के नेता सुभाष पासवान, रूबेन सिंह , राहुल भावेश ,संतोष कुमार, रविशंकर प्रसाद , गुंजन तिवारी ,विमल बर्मा, रिंकू सिंह,समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here