नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही सर्च अभियान में सक्रिय नक्सली बैद्यनाथ यादव गिरफ्तार।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देश पर नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापेमारी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद यादव एवं पिंटू राणा का खास नक्सली राजाडीह गांव में आया हुआ है,सूचना मिलते ही 16 वीं बटालियन एसएसबी कंपनी एवं खैरा पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से राजाडीह गांव में छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान गांव के समीप से बैजनाथ यादव को पकड़ा गया पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि पिंटू राणा और अरविंद यादव के लिए काम करता है। सक्रिय नक्सली बैजनाथ यादव के विरुद्ध खैरा थाना में कांड संख्या 203 /21 दर्ज है।यह छापेमारी एसएसबी डिप्टी कमांडेंट हेमंत कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान एसएसबी व खैरा थाना के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।