रेल एसपी जमालपुर के निर्देश पर रेल थानाध्यक्ष झाझा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही,भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया गया जप्त।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में देसी व बिदेसी शराब को किया जप्त।इस संबंध में जमालपुर रेल एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 12023 UP जनशताब्दी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब को जब्त किया गया,
पुलिस के द्वारा लगातार शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी जारी है,अब शराब कारोबारियों की खैर नहीं।