शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कि जा रही छापामारी में क्यूल रेल पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि 58 बोतल बियर व 28 बोतल विदेशी शराब को किया जप्त ,जांच में जुटी पुलिस।
ब्यूरो विकास पांडेय
लखीसराय (बिहार) शराब कारोबारियों के विरुद्ध जमालपुर रेल एसपी के निर्देश पर लगातर की जा रही थी इस दौरान क्यूल स्टेशन पर सियालदह बलिया ट्रेन से लावारिस अवस्था में रखा हुआ लगभग 58 बोतल विदेशी शराब व बीयर की बोतल को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया ।आपको बता दें रेल पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और लगभग उपलब्धियां मिल रही है।पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।जमालपुर रेल एसपी ने साफ तौर पर कहा अवैध कार्य करने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही करेगी, शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए एक्शन मोड में है।